पंजाब किंग्स इलेवन बेशक आईपीएल 2025 के फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से हार गया, लेकिन इसके बावजूद पंजाब किंग्स इलेवन की सह मालिक प्रीति जिंटा ने अपने 35 करोड़ रुपए को 350 करोड़ रुपए में कन्वर्ट कर लिया. आज हम आपको प्रीति जिंटा के इसी टैलेंट के बारे में विस्तार से बताएंगे और साथ में ये भी बताएंगे कि फिलहाल प्रीति जिंटा की कुल नेटवर्थ कितनी है. इसके साथ ही आपको बताएंगे कि प्रीति जिंटा कहां-कहां से पैसा कमाती हैं.
35 करोड़ से बनाए 350 करोड़ रुपए
प्रीति जिंटा के टैलेंट को इसी से आप भाप सकते हैं कि 2008 में जब आईपीएल की शुरुआत हुई थी तो उन्होंने 35 करोड़ रुपए में पंजाब किंग्स इलेवन की 23 प्रतिशत की हिस्सेदारी खरीदी थी. आज प्रीति जिंटा की यहीं हिस्सेदारी 350 करोड़ रुपए की हो गई है. TOI की रिपोर्ट के अनुसार 2022 में पंजाब किंग्स इलेवन टीम की कुल वेल्यू 925 मिलियन डॉलर थी और इसमें से प्रीति जिंटा की 23 प्रतिशत की हिस्सेदारी भारतीय रुपए में 350 करोड़ रुपए होती है.
प्रीति जिंटा की कुल नेटवर्थ
प्रीति जिंटा पंजाब किंग्स इलेवन की मालकिन से पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं, उन्होंने कई हिट फिल्में दी हैं. इसके साथ ही प्रीति जिंटा अपना प्रोडक्शन हाउस भी चलाती है और रियल एस्टेट में भी इवेन्ट करती हैं. आपको बता दें प्रीति जिंटा ब्रांड एंडोर्समेंट के 1.5 से 2 करोड़ रुपए तक लेती हैं. जानकारी के अनुसार प्रीति जिंटा की कुल नेटवर्थ 533 करोड़ रुपए के आसपास है.
प्रीति जिंटा का लग्जरी लाइफ
प्रीति जिंटा एक लग्जरी लाइफस्टाइल जीती हैं, उनके पास मुंबई के पाली हिल में 17 करोड़ रुपए का फ्लैट है. इसके साथ ही उनके होम टाउन शिमला में उनके पास 7 करोड़ रुपए का घर है. प्रीति जिंटा ने 2016 में जीन गुडइनफ से शादी की थी और उसके बाद वो अमेरिका के लॉस एंजिल्स में शिफ्ट हो गई, जहां बेवर्ली हिल्स में उनके पास एक शानदार घर है. जहां वो अपने दो बच्चों और पति के साथ रहती हैं. प्रीति जिंटा के पास लेक्सस LX470, पोर्श, बीएमडब्ल्यू और मर्सिडीज बेंज ई क्लासवर्थ जैसी लग्जरी गाड़ी भी हैं.